भारतीय ओपनर के एल राहुल अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे है l आईपीएल में भी पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और एक समय में ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार लग रहे थे l दुर्भाग्यवश उनकी टीम प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी l
अपने उसी फॉर्म को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने एक शानदार फिफ्टी के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में आगाज किया l इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में राहुल ने सभी इंग्लिश गेंदबाजों को खूब अच्छे तरीके से धोया l
उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स को आड़े हाथो लिया और एक ही ओवर में तीन चौके और एक छक्का ठोंक डाला l सारे शॉट्स इतने शानदार थे कि उसे आप रीप्ले कर-कर के बार बार देख सकते है l यह पारी का सिर्फ चौथा ओवर ही था l वोक्स काफी महंगे साबित हुए और अपने चार ओवर के स्पेल में 40 रन लुटा डाले l
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और स्कोरबोर्ड पर 188 रन लगा डाले l गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर काफी महंगे साबित हुए l भारत को 189 रनो का पीछा करना था और उन्हें एक अच्छी ओपनिंग की जरुरत थी l
ऐसे में भारतीय ओपनर्स राहुल और किशन ने धमाकेदार शुरुआत की और दोनों ने फिफ्टी ठोंक डाले l राहुल ने तो बहुत ही आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी की और सिर्फ 24 गेंदों में 51 रनो की तूफानी पारी खेल डाली l उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 3 लम्बे-लम्बे छक्के लगाए l
यहाँ पर देखिये उस ओवर की वीडियो :