KKR और MI के मालिकों ने खरीदी दो नई टीमें

आईपीएल की कामयाबी के बाद इसी के तर्ज पर दुनिया भर में नई-नई क्रिकेट लीग का शुरुआत हो गया है। अब इसी कड़ी में यूएई में भी इपीएल नामक एक नई टी-20 लीग की शुरुआत होने जा रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ डील लगभग फाइनल हो चुकी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के मालिक इस लीग में दो नई टीमें खरीदने वाले हैं। ईसीबी यानी अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अंतर्गत संचालित होने वाला यह लीग अगले साल यानी 2022 में यूएई में शुरू होने वाली है। अभी तक इस लीग के लिए 6 टीमों की ही मंजूरी मिली है। इस लीग का आयोजन अगले साल यानी 2022 के जनवरी या फरवरी में होने की संभावना है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाईजी केकेआर और मुंबई इंडियंस के मालिकों ने ईसीबी के साथ इस मामले में सारी बातचीत फाइनल कर ली है और कभी भी इस पर आधिकारिक मुहर लग सकती है।

ज्ञात हो कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगस्त 2021 में इस टी20 लीग के आयोजन का घोषणा किया था। अब दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक यह जानना चाहेंगे कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित इस लीग में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके लिये आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *