आईपीएल 2022 का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.
मुंबई इंडियंस के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 168.75 की स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 81 रनों की नाबाद पारी खेली है. वहीं ईशान किशन के बल्ले से धोनी का सिग्नेचर शॉट यानी हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिला.
20वें ओवर की गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन ने धोनी के अंदाज में क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करते हुए हेलीकॉप्टर शॉट लगा दिया. जो बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए चली गई.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने ईशान किशन को 14 करोड़ से ज्यादा में खरीदा था. ईशान किशन ने अपने बल्ले से मुंबई इंडियंस और क्रिकेट प्रशंसक को बिल्कुल ही निराश नहीं किया. उन्होंने क्रिकेट प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया है और ईशान किशन ने पहले ही मैच में साबित कर दिया कि मुंबई इंडियंस ने उन पर इतना ज्यादा भरोसा क्यों किया है.
https://twitter.com/rishabhgautam81/status/1508048508921679874
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए है. वही दूसरे सफल गेंदबाज खलील अहमद अहमद ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए है. खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स ने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे.