कैफ ने चुनी आईपीएल 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, दिनेश कार्तिक को किया बाहर

आई पी एल 2022 का यह सीजन 26 मार्च को शुरू हुआ था और 29 मई को आखिरी फाइनल मैच खेला जाएगा। आईपीएल के सीजन में कई युवा खिलाड़ी और सीनियर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। इस वजह से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन टीम का चुनाव किया है। उनका यह टीम चार विदेशी वाले नियम के ऊपर आधारित नहीं है।

मोहम्मद कैफ ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया है। उनके टीम में कई शानदार खिलाड़ी भी शामिल है। हालांकि इस सीजन में फिनिशर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक को मोहम्मद कैफ ने अपनी प्लेइंग इलेवन टीम में शामिल नहीं किया है। स्पोर्ट्सकीड़ा के यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद कैसे ने अपनी सर्वश्रेष्ठ आईपीएल 2022 प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

मोहम्मद कैफ ने ओपनर बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर और केएल राहुल को अपनी टीम में जगह दिया है। इस टीम में विकेटकीपर की भी जिम्मेदारी जोस बटलर को ही मिला है और कप्तानी का जिम्मेदारी केएल राहुल को मिला है इन दोनों बल्लेबाजों ने आई पी एल 2022 की सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। मोहम्मद कैफ ने 3 नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को अपने टीम में जगह दी है।

दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आई पी एल 2022 के इस सीजन में 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 150.52 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए हैं। इसके बीच उनके बल्ले से 5 अर्धशतक अभी देखने को मिला है। नंबर 4 पर राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन टीम में शामिल किया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं राहुल त्रिपाठी ने इस सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। राहुल त्रिपाठी में आई पी एल 2022 के सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 158.24 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाया। इसके बाद पांच नंबर पर मोहम्मद कैफ ने पंजाब किंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज लियाम लिविस्टोन को जगह दिया।

उन्होंने सीजन 14 मैच में 437 रन बनाए और गेंदबाजी के दौरान 6 विकेट हासिल किए। ऑलराउंडर के रूप में मोहम्मद कैफ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को शामिल किया और कहा की निचले क्रम में रसेल जो कर सकता है वह कोई और खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो पाएगा। और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा। स्पिन गेंदबाजी के तौर पर मोहम्मद कैफ ने गुजरात टाइटंस के राशिद खान और राजस्थान रॉयल्स के यूज़वेंद्र चहल को अपने टीम में शामिल किया। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को अपनी टीम में जगह दिया।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *