आई पी एल 2022 के इस सीजन में हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में चल रहे हैं l हार्दिक पांड्या अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है l हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच चुकी है। हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के सीजन में 400 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। हार्दिक पांड्या को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम भी मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले T20 मैच में टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या का चुनाव भी हुआ है l
अब एक ऐसा बात सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि आयरलैंड के आने वाली मैच में टीम इंडिया के कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिल सकती है। चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया है कि हार्दिक पांड्या बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है। इससे ज्यादा अच्छी बात यह है कि हार्दिक पांड्या एक कप्तान के तौर पर बहुत अच्छे जिम्मेदार खिलाड़ी बन चुके हैं। वह निश्चित रूप से आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी करने के लिए चुने जाएंगे।
गुजरात टाइटन से कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार कप्तानी के बदौलत अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया है। हार्दिक पांड्या इस सीजन 140 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंदबाजी भी कर रहे हैं। केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट में टीम में शामिल होने के लिए टीम इंडिया को आयरलैंड सीजन के लिए एक कप्तान की जरूरत है। जबकि शिखर धवन पहले से ही सिलेक्शन की योजनाओं में थे। लेकिन अब यह कप्तानी के लिए एक नए चेहरे का टेस्ट करना चाहते हैं और हार्दिक पांड्या इसमें पूरी तरह से फिट है।
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आयरलैंड के लिए नहीं खेलेंगे I यह तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में बिजी रहेंगे। शिखर धवन सिलेक्शन की योजना में नहीं है। ऐसे में टीम की कप्तानी के लिए एक अनुभव खिलाड़ी की जरूरत है। सिलेक्टर्स तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को लेकर परेशान है। इसमें हार्दिक पांड्या आई पी एल 2022 के सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को फाइनल तक का सफर कराया है।