वीडियो : जायसवाल ने जड़ा 103 मीटर का छक्का, गेंद गयी स्टेडियम के बाहर

आई पी एल 2022 का 63 वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेली जा रही है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का बेहतरीन बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट शुरुआती में ही गवा दिया। लेकिन इसके बाद ही राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपनी टीम को संभालते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की I

यशस्वी जयसवाल ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 29 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेली है जिसमें उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया। यशस्वी जयसवाल ने अपने पारी के दौरान पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज दुष्मथा चमीरा को टारगेट पर लेते हुए उनके ओवर में 21 रन लगाएं। इसी बीच यशस्वी जयसवाल ने एक ऐसा विस्फोटक छक्का मारा जो बहुत दूर गई पर वापस मैदान पर नहीं आ सकी।

यशस्वी जयसवाल ने पावर प्ले के आखिरी ओवर में चमीरा के पांचवीं गेंद पर हवाई फायरिंग करते हुए एक शानदार छक्का लगा दिया। यशस्वी जयसवाल ने इस गेंद पर पूरी टाइमिंग और अपने पूरे पावर के साथ शॉट लगाए जो कि 103 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी। दिलचस्प बात तो यह है कि इस शानदार शॉट के कारण यशस्वी जयसवाल को 6 रन तो मिल गया लेकिन गेंद फिर वापस गेंदबाज को नहीं मिल सकी। क्योंकि यह गेंद यशस्वी जयसवाल के बल्ले से निकलने के बाद तेज रफ्तार से ग्राउंड के बाहर जा चुकी थी।

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआती टूर्नामेंट में यशस्वी जयसवाल को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा था। उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं होने के कारण उनके टीम ने उन्हें ड्रॉप कर दिया। लेकिन यशस्वी जयसवाल ने शानदार वापसी करते हुए लगातार अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेल रहे हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *