कप्तानी छोड़ने के बाद भी अपनी चला रहे धोनी, जडेजा बोले- मुझे कतई पसंद नहीं आई ये बात

आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार दूसरी हार है। 2021 के रहे चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का इस साल का प्रदर्शन देखकर सब हैरानी में है। लखनऊ के खिलाफ हार के बाद कुछ लोग कप्तान रविंद्र जडेजा पर ब्लेम कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग महेंद्र सिंह धोनी को दोषी मान रहे है।

धोनी के ऊपर फूटा जडेजा का गुस्सा
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 19वां ओवर शिवम दुबे को सौंपा था दोनों टीमों के नजरिए से यह ओवर बहुत ही जरूरी था लेकिन इस ओवर में शिवम दुबे ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए 25 रन लुटा दिए। इस फैसले के लिए धोनी को दोषी माना जा रहा है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी धोनी के ऊपर अपना गुस्सा निकाला है। जडेजा को धोनी की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई है।

धोनी को लेकर कही ये बात
कप्तानी से हटने के बाद लगातार फैसला लेना जडेजा को पसंद नहीं आया जोकि जडेजा ने मैच के बाद कहा ‘कितने बार आप मैच को अपने तरीके से चलाते हैं, कि मेरी मैच में जरूरत है, तो समझ में आता है, लेकिन दूसरे मैच में जो देखने को मिला था मैं जडेजा की तरफ से नहीं बोल रहा हूं, लेकिन एक क्रिकेट फैन के तौर पर कि जडेजा बाउंड्री पर खड़े थे, और आप पूरा मैच अपने तरीके से चलाते रहें महेंद्र सिंह धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, उनके लिए ऐसा बोलना मुझे ही अच्छा नहीं लग रहा है, लेकिन जो इस मैच में हुआ और देखने को मिला वह मुझे थोड़ा भी अच्छा नहीं लगा है।

उन्होंने कहा, ‘जितना मैच मैंने देखा है उसके हिसाब से ही गलत है। इसमें कोई शक करने वाली बात नहीं है, मेरे से बड़ा धोनी का कोई फैन नहीं है, जो उनका टेम्परामेंट है, दो ही मैच हुए हैं, और अगर आपने कप्तानी छोड़ दी है, और नए कप्तान को कमान थमा दी है, अगर यही लास्ट मैच में होता और करो या मरो की बात होता तो कुछ समझ में आता है।

धोनी का बेहद गलत फैसला
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में सबसे जरूरी और सब से निर्णायक वक्त पर शिवम दुबे को गेंदबाजी करने के लिए बोले ये लखनऊ की पारी का 19वां ओवर था। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी शिवम दुबे से कुछ बात करते हुए नजर आ रहे थे। शिवम दुबे के इस ओवर में लेविस और आयुष ने मिलकर 25 रन लगाए। जिसके बाद लखनऊ की जीत लगभग तय हो चुकी थी। दुबे को ये ओवर देने का फैसला धोनी का ही था, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार जडेजा को माना जा रहा।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *