वीडियो : दबंग अंदाज़ दिखा रहे वेंकटेश, फिर कार्तिकेय ने ऐसे लिया बदला

टाटा आईपीएल 2022 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को आमंत्रित किया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है, कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में पावरप्ले के दौरान ही लग गया. इस मैच में वेंकटेश काफी दबंग अंदाज में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 43 रन बनाए है.

इस मैच में जब वेंकटेश अय्यर का सामना मुंबई इंडियंस के तूफानी युवा गेंदबाज कुमार कार्तिकेय से हुआ तो वेंकटेश अय्यर ने चौके छक्के लगा दिए. लेकिन इसके बाद कुमार कार्तिकेय ने वापसी करते हुए वेंकटेश अय्यर को पवेलियन का रास्ता भी दिखा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने शानदार 60 रनों की साझेदारी की है. इस साझेदारी में आधे से ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए है.

केकेआर की पारी के छठे ओवर के दौरान वेंकटेश अय्यर का सामना कुमार कार्तिकेय से हुआ. इस ओवर में कुमार कार्तिकेय अपने कोटे का पहला ओवर लेकर आए थे. यह पावर प्ले का आखरी ओवर था. काफी तेजी से रन बना रहे वेंकटेश अय्यर ने पावर प्ले के आखिरी ओवर में भी ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का प्रयास किया. वेंकटेश अय्यर ने कुमार कार्तिकेय पर दबाव बनाने के लिए उसके पहले ही गेंद पर शानदार चौका लगा दिया. फिर दूसरी गेंद पर 2 रन हासिल किए. इसके बाद इस ओवर की तीसरी गेंद पर अय्यर ने घुटनों पर बैठकर मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगा दिया.

इसके बाद कुमार कार्तिकेय ने चालाकी दिखाते हुए इस ओवर की चौथी गेंद को स्पिन करवाते हुए अय्यर से दूर फेका. इस गेंद पर भी वेंकटेश अय्यर शानदार शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारा से लगती हुई कवर पॉइंट की ओर डेनियल सेंस के हाथों में चली गई और इस बार जश्न मनाने की बारी गेंदबाज की थी. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए हैं.

https://twitter.com/CricketKeTagde/status/1523693810848391168

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *