आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की, उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 गेंदों पर 70 रन की आतिशी पारी खेली।
ईशान किशन ने इंग्लैंड के सबसे तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की शॉर्ट गेंद को किशन ने तारामंडल की सैर कराई और गेंद काफी दूर जाकर गिरी। किशन के इस छक्के ने सबसे ज्यादा वाहवाही बटोरी।
भारतीय पारी के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद को वुड ने काफी शॉर्ट डाला जिस पर ईशान किशन ने ज़बरदस्त पुल शॉट खेलते हुए मॉन्स्टर छक्का लगा दिया। इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे शेयर भी कर रहे हैं।
वहीं, ईशान किशन के अलावा सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भी 24 गेंदों में 51 रनों की आतिशी पारी खेली और सलामी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
यहां देखे वो गगनचुम्बी छक्का :