23 साल की उम्र में ही खत्म होगा इस खिलाड़ी का करियर? रोहित ने किया टीम से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में खेले गये पहले टी20 मैच में एक दिग्गज खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, जिससे हर कोई आश्चर्यचकित है और इसके बाद कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर युवा बल्लेबाज ईशान किशन को रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में मौका नहीं दिया. इससे पहले विराट कोहली ने भी टी20 विश्व कप में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देकर बड़ी चूक कर दी थी.

ईशान किशन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया. ईशान किशन ने अभी तक मात्र 2 वनडे और 4 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच ही खेले हैं. ईशान किशन बेहद घातक बल्लेबाज हैं. अगर उनपर भरोसा कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाता तो भारतीय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.

लेकिन जिस तरह से ईशान किशन भारतीय टीम के अंदर-बाहर होते रहते हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि कहीं 23 साल की उम्र में ही ईशान किशन का करियर न खत्म हो जाए. ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले 2 टी20 मैचों में नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए मौका दिया जाना चाहिए.

ईशान किशन बेहद घातक बल्लेबाज हैं. ईशान मैदान के हर कोने में चौके-छक्के लगाने में माहिर हैं. सबसे बड़ी बात ईशान किशन इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. टी20 विश्व कप के एक वार्मअप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ईशान किशन ने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली थी, जिसका जबाब इंग्लैंड टीम के पास नहीं था.

ईशान किशन टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल से भी ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज हैं. आईपीएल2021 के आखिरी लीग मैच में जब मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था,और प्लेआॕफ में पहुंचने के लिये इस मैच में मुंबई इंडियंस को करीब 170 रनों से जीतना जरूरी था. ईशान ने इस मैच में सिर्फ 32 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *