मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 33 वां मैच खेला जा रहा है l चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया l मुंबई और चेन्नई के बीच का मैच आईपीएल के सबसे बेस्ट मैचों में माना जाता है l
मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही है और पहले ही ओवर में उनके 2 विकेट गिर चुके हैं l पहले विकेट के रूप में कप्तान रोहित शर्मा आउट हुआ है l उनका शानदार कैच मिचेल सैंटनर ने लिया रोहित शर्मा ने अपना खाता भी नहीं खोला था l
इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश चौधरी ने एक स्विंगिंग यॉर्कर फेंका l जिसको ईशान किशन समझ नहीं पाए, जब तक ईशान किशन को कुछ समझ में आता तब तक उनका ऑफ-स्टंप जमीन से उखड़ चुका था l ईशान किशन ने सिर्फ 1 गेंद का सामना किया और बिना खाता खोलें पवेलियन को लौट गए l
अगर पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने छह मैचों में अपने सारे छह मैच गंवा दिए हैं l जिसकी वजह से वह पॉइंट टेबल में दसवें नंबर पर हैं l वही बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स की तो उन्होंने अपने छह मुकाबले में 1 में जीत और 5 में हार दर्ज की है l जिसकी वजह से वह भी नौवें स्थान पर बने हुए हैं l
— James Tyler (@JamesTyler_99) April 21, 2022