भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टी20 सीरीज का अंतिम मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड को 185 रनों का लक्ष्य दिया है।
इस मैच में रोहित शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली और अर्द्धशतक लगाकर क्रिकेट प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया है। लेकिन जिस तरह से रोहित शर्मा आउट हुए हैं वह क्रिकेट प्रशंसकों के लिए दिल तोड़ने वाला है। रोहित शर्मा के आउट होने में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस सोढ़ी का हाथ है।
ईश सोढ़ी ने जिस अंदाज में रोहित शर्मा का कैच पकड़ा वैसा अक्सर किसी खिलाड़ी को कैच पकड़ते हुए नहीं देखा जाता है। ईश सोढ़ी ने रोहित शर्मा का एक हाथ से कैच पकड़ कर पवेलियन की राह दिखाई।
भारतीय पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा आगे बढ़कर सीधा शॉट लगा बैठे। जबकि गेंद पूरी तरह से उनके बल्ले पर नहीं आई और वो गेंद को मार बैठे। गेंद काफी तेज़ी से जा रही थी लेकिन रास्ते में सोढ़ी का हाथ आ गया और गेंद सोढ़ी के हाथ में ऐसी चिपकी जैसे सोढ़ी ने अपने हाथ में फेविकोल लगाया हो।
इस वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 5 चौके और 3 छक्के की मदद से सिर्फ 31 गेंदों मे 56 रन ठोक दिए।
यहां पर देखिये वीडियो :