वीडियो : ईश सोढ़ी के माथे पर लगा तेज़ शॉट, कुछ सेकेंड के लिए अटक गई थी सांसें

टी20 विश्व कप का 36वां मुकाबला न्यूज़ीलैंड और नामीबिया के बीच खेला गया। इस मैच को न्यूज़ीलैंड 52 रन से जीत गयी है। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के और नजदीक पहुंच गई हैं। लेकिन भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है।

इस मैच के दौरान कई रोमांचक पल भी आया जिसे क्रिकेट प्रशंसक कभी नहीं देखना चाहेगा। इस मैच में न्यूज़ीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी गेंदबाज़ी के दौरान गंभीर रूप से चोटिल होते-होते बचे।

न्यूज़ीलैंड की गेंदबाज़ी के दौरान 12वें ओवर में ईश सोढ़ी नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीजा के सामने गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर में डेविड वीजा ने एक तेज शॉट खेला। ऐसा लग रहा था कि सोढ़ी इस कैच को पकड़ लेंगे लेकिन गेंद उनकी उंगलियों से टकराकर सोढ़ी के माथे पर जा लगी। 

गेंद लगते ही ईश सोढ़ी जमीन पर गिर गए। इस सीन देखकर कुछ देर के लिए सभी खिलाड़ी शाॕक में आ गये और सभी की सांसे अटक गई थी। जब साथी खिलाड़ियों ने ईश सोढ़ी का हालचाल पूछा तो वे बिल्कुल ठीक थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।

यहां पर देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/SportsFan437/status/1456606027692969984

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *