IPL इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 5 खिलाड़ी !

T20 क्रिकेट हमेशा से ही ताबड़तोड़ खेल वाला रहा है। यहां पर अगर कुछ अच्छी हो तो बॉलर के लिए शायद ही कोई मदद मिले। और मैच देखने आए दर्शक भी चौके छक्के देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में गेंदबाजी टीम के लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि वह एक एक रन का बचाव करें क्योंकि T20 क्रिकेट में एक एक रन की बहुत कीमत होती है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपके है।

5) शिखर धवन

आईपीएल में अपने खेले गए 186 मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए शिखर धवन ने 84 कैच पकड़े हैं और वह इस सूची में पांचवें स्थान पर आते हैं।

4) एबी डिविलियर्स

आईपीएल में 124 मैच खेल चुके एबी डिविलियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रिप्रेजेंट किया है। इन 124 मैचों में डिविलियर्स ने बतौर विकेटकीपर और फील्डर मिलाकर कुल 85 कैच अपने नाम किए हैं और वह इस सूची में चौथे स्थान पर काबिज है।

3) रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई के अलावा डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की ओर से भी खेला था। अपने खेले गए 207 आईपीएल मैचों में रोहित शर्मा ने 89 कैच अपने नाम किए। इसके साथ वह इस सूची में तीसरे स्थान पर खड़े होते हैं।

2) किरन पोलार्ड

आईपीएल में 171 मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पोलार्ड ने यह सभी मैच मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेला है। इन 171 मैचों में पोलार्ड में कुछ करिश्माई फील्डिंग के साथ कुल 92 कैच लपके है। इसके साथ ही वह दूसरे स्थान पर आते हैं।

1) सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना लंबे अरसे तक आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। रैना को भारत की सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक गिना जाता है। बता दें कि रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस की तरफ से खेला था। इन दोनों टीमों के लिए खेलते हुए रैना ने 207 आईपीएल मैचों में सर्वाधिक 104 कैच पकड़े हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *