आईपीएल 2022 का पूरा शेड्यूल आया सामने, एमएस धोनी खेलेंगे उद्घाटन मुकाबला

आईपीएल 2022 को लेकर बीसीसीआई जी-जान से तैयारी में जुटा हुआ है. इसका शेड्यूल लगभग तय हो गया है. इसकी शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकती है. एमएस धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम किया था.

डिफेंडिंग चैंपियन होने के कारण उद्घाटन मैच में सीएसके को ही मौका मिलेगा. उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की किस टीम से मुकाबला होगा, यह तो अभी पता नहीं है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि हर बार की तरह उसकी भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम मुंबई इंडियंस से हो सकती है. रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार और सीएसके ने धोनी की अगुआई में 4 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है.

दो नई टीमों के आने से इस सीजन से 8 की जगह 10 टीमें खेलेगी, इसमें मैच की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी, और मैच 60 दिन से अधिक चलने की संभावना है. बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा की थी कि आईपीएल 2022 का पूरा सीजन देश में ही आयोजित किया जाएगा.

क्रिकबज की एक खबर के अनुसार आईपीएल 2022 का शुरुआत 2 अप्रैल से चेन्नई में हो सकती है. इसका फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जा सकता है. सभी टीमों को पहले की तरह 7 मुकाबले घर में और 7 मुकाबले घर के बाहर कुल 14 मुकाबले खेलने होंगे.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि आईपीएल 2022 देश में ही होगा. वहीं जनवरी में मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में दर्शक की बड़ी संख्या को देखकर उम्मीद है कि आईपीएल में भी बड़ी संख्या में दर्शक आ सकते हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *