दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई

बीसीसीआई ने आने वाले साउथ अफ्रीका सीरीज और इंग्लैंड दौरा के लिए टीम की घोषणा कर दी है I भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेलेगी I वही इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल का बचा हुआ एक टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है I दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करने वाली है, जिसमें पांच T20 मैच खेला जाएगा I

इस सीरीज की शुरुआत 9 जून से होने वाला है, जब भारत पहला T20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेलेगा I वही इस सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा, तो बीसीसीआई ने इसी सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है I

इस सीरीज के लिए भारतीय ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल को टीम का कप्तान चुना गया है I वही विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान चुना गया है I आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है I इस सीरीज के लिए बहुत सारे नए चेहरे देखने को मिल सकता है जिसमें से उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, रवि बिश्नोई और सारे युवा खिलाड़ी शामिल है I

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, यूज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार. हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक I

वही एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भी बीसीसीआई ने टीम को चुन लिया है I यह टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा, इस टीम के लिए रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है I वहीं केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है I वहीं विराट कोहली की भी टीम में वापसी दिखाई दे रही है I

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभ्मन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *