वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है l भारतीय टीम तीन वनडे के सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेंगी l यह तीनों मैच 22 जुलाई, 24 जुलाई और 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा l

इस वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है l वहीं रविंद्र जडेजा को टीम का उप कप्तान बनाया गया है l ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल को भी शामिल किया गया है l वही विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को टीम में जगह दी गई है l

मध्यक्रम की बल्लेबाजी के लिए दीपक हुडा सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है l वही ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है l स्पिनरों की बात करें तो यूज़वेंद्र चहल और अक्षर पटेल स्पिन की कमान संभालते हुए नजर आएंगे l

वही तेज गेंदबाजी के लिए आवेश खान प्रसिद्ध कृष्णा मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी गई है l आपको बता दें कि शिखर धवन इस साल भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सातवें कप्तान होंगे l इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है l वहीं केएल राहुल चोट की वजह से इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है l

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *