T20 विश्व कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत 31 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी l भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन होंगे l इस मुकाबले पर सबकी नजर होगी, क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी है l
दोनों ही टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जितना आवश्यक है l ऐसे में न्यूजीलैंड को हराने के लिए भारतीय टीम को हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है l पिछले 18 सालों से भारत इस छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीत पाई है l ऐसे में अभी तक न्यूजीलैंड का पलड़ा काफी भारी है l
टीम इंडिया को टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड से दो बार सामना हुआ है, और दोनों ही बार हार हाथ लगी है l पहली बार 2007 T20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का सामना हुआ था l जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रनों से हराया था l इसके बाद 2016 में नागपुर में एमएस धोनी की अगुवाई में न्यूजीलैंड से सामना हुआ था l जिसमें 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था l
भारत और न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के विश्व कप में 11 बार आमने-सामने हुई है l जिसमें से सात बार न्यूजीलैंड और तीन बार टीम इंडिया को जीत मिली है l वहीं एक मुकाबला रद्द हुआ है l 2003 के बाद से अब तक विश्व कप में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई है l
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड 1975 में मैनचेस्टर में विश्व कप खेली थी l जिसमें टीम इंडिया को चार विकेटों से हार मिली थी l इसके बाद 1979 के विश्व कप में भी भारत को 8 विकेट से हार मिली थी l 1987 के विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बेंगलुरु में हुआ था l
जिसमें भारत ने 16 रनों से न्यूजीलैंड को हराया था l इसी विश्व कप में एक दूसरे मुकाबले में नागपुर में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी l इसके बाद 1993 में 4 विकेट और 1999 में 5 विकेट से विश्व कप में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था l पुनः 2003 विश्व कप में सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की थी l
2007 और 2016 के T20 विश्व कप में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था l 2019 वर्ल्ड कप में नॉटिंघम में हुए मुकाबले में मैच रद्द हो गया था l इसके बाद मैनचेस्टर में सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली की टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था l