न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, काफी डरावना है पिछला रिकॉर्ड

T20 विश्व कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत 31 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी l भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन होंगे l इस मुकाबले पर सबकी नजर होगी, क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हार चुकी है l

दोनों ही टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जितना आवश्यक है l ऐसे में न्यूजीलैंड को हराने के लिए भारतीय टीम को हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है l पिछले 18 सालों से भारत इस छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड से कभी नहीं जीत पाई है l ऐसे में अभी तक न्यूजीलैंड का पलड़ा काफी भारी है l

टीम इंडिया को टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड से दो बार सामना हुआ है, और दोनों ही बार हार हाथ लगी है l पहली बार 2007 T20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का सामना हुआ था l जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रनों से हराया था l इसके बाद 2016 में नागपुर में एमएस धोनी की अगुवाई में न्यूजीलैंड से सामना हुआ था l जिसमें 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था l

भारत और न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के विश्व कप में 11 बार आमने-सामने हुई है l जिसमें से सात बार न्यूजीलैंड और तीन बार टीम इंडिया को जीत मिली है l वहीं एक मुकाबला रद्द हुआ है l 2003 के बाद से अब तक विश्व कप में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई है l

इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड 1975 में मैनचेस्टर में विश्व कप खेली थी l जिसमें टीम इंडिया को चार विकेटों से हार मिली थी l इसके बाद 1979 के विश्व कप में भी भारत को 8 विकेट से हार मिली थी l 1987 के विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बेंगलुरु में हुआ था l

जिसमें भारत ने 16 रनों से न्यूजीलैंड को हराया था l इसी विश्व कप में एक दूसरे मुकाबले में नागपुर में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी l इसके बाद 1993 में 4 विकेट और 1999 में 5 विकेट से विश्व कप में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था l पुनः 2003 विश्व कप में सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की थी l

2007 और 2016 के T20 विश्व कप में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था l 2019 वर्ल्ड कप में नॉटिंघम में हुए मुकाबले में मैच रद्द हो गया था l इसके बाद मैनचेस्टर में सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली की टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था l

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *