आईसीसी और बीसीसीआई के बीच हुआ विवाद

साल 2023 के अंत में वनडे विश्व कप होना है. इस विश्व कप की मेजवानी आईसीसी ने भारत को दी थी. इसी बीच एक ऐसा मसला सामने आया है, जिससे भारत की मेजबानी पर खतरा उत्पन्न हो गया है.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टैक्स विवाद के चलते आमने सामने आ गई है. दोनों के बीच का विवाद अगर नहीं सुलझ पाता है तो भारत से 2023 वनडे विश्व कप की मेजबानी भी छीन सकता है.

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार आईसीसी ने बीसीसीआई को स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि वह सरकार से वनडे 2023 विश्व कप के आयोजन के लिए टैक्स में छूट की व्यवस्था करें, अन्यथा वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी पर फिर से विचार किया जा सकता है. हालांकि ऐसा होना काफी मुश्किल है क्योंकि भारत सरकार ऐसे किसी भी इवेंट के आयोजन के लिए इस तरह की छूट नहीं देती है.

साल 2016 में जब भारत ने टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी तो उस समय भी यह विवाद सामने आया था. उस समय भी बीसीसीआई भारत सरकार से यह छूट नहीं दिला पाई थी. जिसके कारण बीसीसीआई को आईसीसी के शेयर के 190 करोड रुपए देने पड़े थे.
वही स्थिति भारत के सामने दोबारा उत्पन्न हो गई है. आईसीसी के नियम के अनुसार आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने वाले देश को अपने सरकार से समन्वय बैठाकर टैक्स में छूट की व्यवस्था करनी होती है. अगर बीसीसीआई ऐसा करने में सफल नहीं होती है तो उसे आईसीसी के शेयर के 900 करोड रुपए देने होंगे.

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ऐसा करने के लिए कतई तैयार नहीं है. अगर ऐसी ही स्थिति बनी रहती है तो बीसीसीआई आईसीसी के खिलाफ कोर्ट का रुख भी कर सकती है.

अगर टैक्स का मसला नहीं सुलझता है और आईसीसी को उसका शेयर नहीं मिलता है तो आईसीसी मेजबान को बदलने पर विचार कर सकता है. ऐसे में बीसीसीआई की यही कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द इस विवाद का हल निकल आए.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *