वीडियो : दूर हो गए गिले शिकवे, गले मिलकर दोस्त बने दो ‘दुश्मन’

आईपीएल सीजन 15 के चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच में एक्शन के बीच एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जिसकी शायद क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद नहीं थी. यह नजारा प्रशंसक पहले लखनऊ की बल्लेबाज़ी के दौरान और उसके बाद लखनऊ की फील्डिंग के दौरान देखकर दंग रह गए.

 

हम बात कर रहे हैं क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा के बारे में जो इस बार एक ही टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेल रहे हैं. पिछले साल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जो कुछ भी हुआ वह सभी को मालूम है. पिछले साल बड़ौदा रणजी ट्रॉफी टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या और उप कप्तान दीपक हुड्डा के बीच बात यहां तक पहुंच गई थी कि कप्तान क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा का कैरियर खत्म करने की धमकी तक दे डाली.

 

मगर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में दोनों खिलाड़ी एक ही टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स में आ गए. अब प्रशंसकों के लिए या देखना काफी दिलचस्प होगा कि दोनों खिलाड़ी एक ही टीम में किस तरह से रहते हैं. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में काफी हैरान करने वाला नजारा था, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

 

शायद यह नजारा एक ही टीम का मैं खेलने का था या गौतम गंभीर के मेंटॉरशिप का असर था जिससे दोनों खिलाड़ी पुरानी दुश्मनी भूलकर एक दूसरे के दोस्त बन गए हैं. इस मुकाबले में जब हुड्डा चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे तब क्रुणाल को तालियां बजाते हुए देखा गया और जब लखनऊ की गेंदबाजी शुरू हुई और पहले ही ओवर में जब हुड्डा ने शुभमन गिल का कैच पकड़ा तो एक बार फिर से क्रुणाल और हुड्डा अपने सारे गिले शिकवे भुलाकर गले मिलते हुए देखे गए.

 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वही गुजरात टाइटंस ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया है.

https://twitter.com/twr_rohitrk/status/1508478433403162626?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1508478433403162626%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fipl%2Fipl-2022-lucknow-super-giants-vs-gujarat-titans-match-hug-krunal-pandya-and-deepak-hooda%2F1137238

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *