वीडियो : हसरंगा ने किया हैरान, लेकिन छूट गया ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’

टाटा आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच बुधवार 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था. इस मैच में पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने रजत पाटीदार के नाबाद 112 रनों के बदौलत लखनऊ सुपरजाइंट्स को 208 रनों का लक्ष्य दिया है.

आईपीएल के इस सीजन में खिलाड़ियों को कई हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए देखा गया है. जिसने प्रशंसकों का दिल खुश कर दिया है. इस मैच में भी श्रीलंकाई ऑलराउंडर वनिन्दू हंसरंगा ने बाउंड्री पर कैच लगभग पकड़ ही लिया था. लेकिन हसरंगा का संतुलन बिगड़ गया और 6 रन बचाने के प्रयास में गेंद को अपने से दूर फेंकना पड़ा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशंसकों के बीच काफी तेजी से फैल गया है.

इस मैच में वनिन्दू हंसरंगा ने अपने कोटे के 4 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देते हुए मात्र एक विकेट हासिल किया है. और गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. लखनऊ की पारी के 10वें ओवर के दौरान केएल राहुल और दीपक हुड्डा मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की गेंदबाजी आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने हवाई फायर करते हुए 6 रनों के लिए बाउंड्री की और भेज दिया. लेकिन वहां फिल्डिंग कर रहे हंसरंगा ने अपने फुर्ती दिखाई और गेंद को दबोच लिया.

वनिन्दू हंसरंगा ने पहले शानदार अंदाज में ग्राउंड कवर किया और इसके बाद बाउंड्री के पास डाइव लगाकर असंभव सा कैच पकड़ लिया. लेकिन हंसरंगा बाउंड्री के काफी करीब थे और स्लाइड करते हुए बाउंड्री के बाहर जा सकते थे. इसी के चलते हंसरंगा ने गेंद को अपने से दूर फेंक दिया. अगर यह कैच हंसरंगा ले लेते तो यह ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’ हो जाता. लेकिन हंसरंगा ने अपनी टीम के 6 रन जरूर बचा लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी और यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 रनों से जीत गया है. मैच जीतने के बाद भी आरसीबी की सफर आसान नहीं है. इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने के लिए अभी उसे एक मैच और खेलना पड़ेगा और उसमें जीत भी दर्ज करनी पड़ेगी. हालांकि किस्मत आरसीबी पर मेहरबान है.

https://twitter.com/Smash_Jaiswal/status/1529520302681903105

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *