वीडियो : हरप्रीत बराड़ ने तोड़ा हसरंगा का दिल, छक्के को किया आउट में तब्दील

शुक्रवार 13 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेले गये टाटा आईपीएल 2022 के 60वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन के शानदार अर्द्धशतकीय पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 210 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच के हीरो रहे जॉनी बेयरस्टो ने धुआंधार पारी खेलते हुए 29 गेंदों पर चार चौके और सात छक्के की मदद से शानदार 66 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 70 रनों की पारी खेली है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और यह मैच 54 रनों के बड़े अंतर से हार गई है. इस मैच में आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी है. इस मैच में वनिन्दू हंसरंगा एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. वनिन्दू हंसरंगा का कैच बाउंड्री पर हरप्रीत बरार ने लपका था. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस मुकाबले में आरसीबी की पारी के 17वें ओवर में शाहबाज अहमद के आउट होने के बाद वनिन्दू हंसरंगा बल्लेबाजी करने के लिए आए हुए थे. आरसीबी की टीम उस समय काफी दबाव में थी. जिसके चलते वनिन्दू हंसरंगा को लंबे शॉट खेलने की आवश्यकता थी. इसी दौरान हंसरंगा ने राहुल चाहर की गेंद पर शानदार शॉट खेला. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि यह गेंद निश्चित रूप से 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इस गेंद पर हंसरंगा ने स्लॉग स्वीप शॉट डीप मिडविकेट की ओर खेला. वहाँ फील्डिंग कर रहे हरप्रीत बरार ने गेंद को अपनी ओर आता देख हवा में उछल कर उस गेंद को पकड़ा और मैदान के अंदर की ओर फेंक दिया. उसके बाद अपनी फुर्ती दिखाते हुए अपना संतुलन बनाकर फिर से उस गेंद को शानदार तरीके से कैच कर लिया.

इस तरह हरप्रीत बराड़ ने अपने टीम के लिए पूरे 6 रन बचा लिए. हरप्रीत बरार के इस हैरतअंगेज कैच के बाद हंसरंगा ने अंपायर के फैसले का इंतजार भी नहीं किया और मैदानी अंपायर के फाइनल फैसला देने से पहले ही पवेलियन की ओर चल दिए.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *