सरकारी नौकरी हथियाने के लिए IPL खेल चुके इस खिलाड़ी ने की धोखाधड़ी

क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया ने बहुत बड़ी कांड किया है। छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया पर सरकारी नौकरी हथियाने के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगा है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे बड़े टीमों के लिए खेल चुके हैं इनके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल बात यह है कि, हरप्रीत सिंह भाटिया ने सरकारी नौकरी पाने के लिए डुप्लीकेट मार्कशीट का इस्तेमाल किया था। रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी हरप्रीत सिंह ने लेखपाल पद के लिए आवेदन दिया था और नौकरी पाने के लिए दस्तावेज में बीकॉम की मार्कशीट लगाई थी। अधिकारियों को इस डुप्लीकेट मार्कशीट पर शक हो गया।

शक के आधार पर बाद में छानबीन की गई जिसके कारण मार्कशीट डुप्लीकेट निकली I हरप्रीत सिंह भाटिया ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बीकॉम करने का दावा किया था लेकिन बाद में छानबीन के दौरान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से बताया गया कि उन्होंने हरप्रीत सिंह भाटिया के नाम मार्कशीट जारी नहीं कि हैं।

हरप्रीत सिंह भाटिया केस का कांड के बाद उन पर आरोप के तहत आईपीसी धारा 420, 486, 467, 469, 470 और 471 मामला दर्ज कराया गया है। हरप्रीत की बात करें तो वह अभी फरार चल रहे हैं और उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। उनकी तलाशी के दौरान पुलिस लगातार छापेमारी किए जा रही है।

आपको बता दें कि हरप्रीत सिंह भाटिया ने अभी तक 4 आईपीएल मैच खेले जिनमें उनके बल्ले से सिर्फ 20 रन ही निकले हैं। हरप्रीत सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान है और अपने खेल के प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट में बहुत शानदार पारियां भी खेली है।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *