‘लोगों का तो काम है कहना, क्या करुं सर’, हार्दिक पांड्या ने दिया करारा जवाब

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम आई पी एल 2022 के सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है। गुजरात टाइटंस में आई पी एल 2022 के सीजन में फाइनल में जगह बना ली है। राजस्थान के खिलाफ पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस में 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच चुका है। इस मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली l जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है।

इस शानदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया। ईडन गार्डन क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत मिलने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने फिटनेस पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है। हार्दिक पांड्या ने यह भी कहा कि उनके नाम की खबर बहुत बिकती है।

मैच के बाद बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा लोगों का तो काम है कहना क्या करूं सर l हार्दिक पांड्या के साथ थोड़ा न्यूज़ बिकता है तो मुझे कोई समस्या नहीं है। हंसी के साथ उसे मजाक में निकाल देता हूं। अपने आलोचकों को कड़वा जवाब देने के बाद हार्दिक पांड्या ने गुजराती टाइटंस के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर का तारीफ किया।

वही अगर हम पहले क्वालीफायर की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके बाद गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए 19.3 ओवर में मैच को जीत लिया और फाइनल में एंट्री कर ली l डेविड मिलर ने 20 ओवर के पहले 3 गेंद पर लगातार 3 छक्का लगाकर मैच को आसानी से गुजरात टाइटंस की झोली में डाल दिया। और गुजरात टाइटंस का फाइनल का टिकट बुक कर दिया।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *