बीसीसीआई का गुस्सा फूटा इस खिलाडी पर, न्यूज़ीलैंड सीरीज से होंगे बाहर

टी20 विश्वकप के पहले दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया का सफर सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही खत्म हो चुका है l टी20 विश्वकप के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है l

इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा एक या दो दिन में होने वाली है. टी20 विश्वकप में औसत प्रदर्शन के कारण ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम से उनकी छु्ट्टी हो सकती है l ‘Inside Sport’ के मुताबिक, बीसीसीआई टीम मैनेजमेंट से सवाल पूछ सकता है कि अनफिट खिलाड़ियों को मैदान पर कैसे उतारा गया l

आईपीएल-2021 के बाद उन्हें क्यों नहीं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में भेजा गया l भारतीय टीम और चयन समिति को जानकारी थी कि हार्दिक पांड्या चोटिल हैं l फिर भी उन्हें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शामिल किया गया l लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी भी नहीं किया l

जानकारी के अनुसार बीसीसीआई चयन समिति और भारतीय टीम मैनेजमेंट से रिपोर्ट मांग सकता है, और हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर कर रिकवर होने के लिए NCA भेजा जा सकता है l हार्दिक के साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी फिटनेस को लेकर संघर्ष करते दिखे, इसलिए वरुण पर भी सवाल उठ सकते हैं l

अब टी20 विश्व कप के बाद हार्दिक लंबे ब्रेक पर जा सकते हैं l न्यूजीलैंड सीरीज के लिए संभावित टीम यह हो सकती है l

ऋतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, श्रेयस अय्यर, राहुल चाहर, टी नटराजन, मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *