वीडियो : जूनियर मलिंगा के आगे हार्दिक पांड्या हुए फेल, आउट होकर नहीं हुआ विश्वास

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए 62 वे मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई को एक आसान से मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया था I टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 133 रन ही बना पाई I टीम के सभी बल्लेबाजों ने मनभर डॉट बॉल खेला, जिसकी वजह से रन गति काफी धीमी हो गई और उसका फायदा गुजरात टाइटंस की गेंदबाजों ने पूरी तरह से उठाया I

इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है और उन्होंने यह निश्चित कर लिया है कि वह टॉप दो में ही इस सीजन को खत्म करने वाले हैं I जिसका मतलब यह रहेगा कि हार्दिक पांड्या की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलेंगे I ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात की टीम का प्रदर्शन प्लेऑफ में किस तरह से हो पाता है I

बात की जाये कल की मैच की तो भले ही चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच हार गई हो, लेकिन उनके लिए एक सुखद बात यह है कि तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना ने काफी अच्छी गेंदबाजी की I कल के मैच में उनको पहली बार उनको टीम में शामिल किया गया था, उनको श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तरह ही गेंद फेंकने के कारण लोगों ने जूनियर मलिंगा के नाम से भी बुलाते हैं I

उन्होंने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमान गिल को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया, हालांकि गिल ने रिव्यू लेकर बचने का भरसक प्रयास किया था लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया I जूनियर मलिंगा यहां ही नहीं रुका और जब वह दोबारा गेंदबाजी करने आए तो ओवर की पहली गेंद पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का भी विकेट चटका दिया I

हार्दिक पांड्या पथिराना की गेंद को समझ नहीं पाए और तब तक गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में उछल गया I जिसके बाद शिवम दुबे ने एक आसान सा कैच पकड़कर हार्दिक पांड्या की पारी का अंत कर दिया I हार्दिक ने 6 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाए थे I आउट होने के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था उनको यह गेंद देखकर विश्वास ही नहीं हो रहा था I

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *