वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के दौरान आंद्रे रसैल बिना गेंद खेले आउट हो गए l यह घटना उन्हें जिंदगी भर याद रहेगी l इसको देख कर फैंस की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी l
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के 13वें ओवर में जमकर ड्रामा हुआ l बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद 13वां ओवर फेंकने के लिए आए इस ओवर की तीसरी गेंद पर किरोन पोलार्ड रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए l इसी ओवर की चौथी गेंद पर रोस्टर चेंज ने सामने की तरफ शार्ट खेला l
जो नान स्ट्राइकर इंड पर स्टंप्स से जा लगी l तब तक आंद्रे रसैल क्रीज छोड़ चुके थे l जिसके कारण अंपायर को रन आउट देना पड़ा l
वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज आंद्रे रसेल बिना कोई गेंद खेलें शून्य के निजी स्कोर पर आउट हो गए l इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है l
इस मैच को वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाए l जवाब में बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई l इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला l निकोलस पूरन ने 22 गेंद पर 40 रन बनाए l
यहां पर देखिये वो वीडियो :