वीडियो : लाइव मैच में हुआ गजब, लड़के ने नहीं लड़की ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जा रहे मैच में एक गजब की घटना हुई है I आमतौर पर देखा जाता है कि लड़के घुटने पर बैठकर या किसी अन्य तरीके से लड़की को प्रपोज किया करते हैं लेकिन आज के मैच के दौरान कुछ अलग ही मामला देखने को मिला है I

दरअसल मैच के दौरान आरसीबी के जर्सी पहने दो जोड़ें दिखाई दिए I जैसे ही कैमरा उनकी तरफ गया लड़की ने लाखों लोगों के सामने लड़के को अंगूठी पहना कर प्रपोज कर दिया I इसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ गले मिलते हुए नजर आए I यह मजेदार घटना चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी के 11 ओवर के दौरान घटा I

हालांकि कैमरा उन पर फोकस बस चार पांच सेकेंड के लिए ही था, लेकिन उतने में ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I लड़का भी बिना किसी हिचकिचाहट के लड़की के प्रपोज को स्वीकार कर लेता है I इससे पहले भी कई मौकों पर प्रेमी जोड़े को एक दूसरे को प्रपोज करते हुए देखा गया है I इसलिए यह पहली बार नहीं है कि कोई जोड़ा लाइव मैच के दौरान एक दूसरे को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं I

बात की जाए मैच की तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हरा दिया है इस हार के साथ ही चेन्नई की अब प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है I वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है I

https://twitter.com/EdenWatson17/status/1521912462563364864

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *