गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाले का नाम सामने आया

भारत के पूर्व बल्लेबाज और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी भरा मेल भेजने वाले की दिल्ली पुलिस ने पहचान कर ली गई है. आजतक से जुड़े हिमांशु मिश्रा के मुताबिक इस शख्स का नाम शाहिद हमीद बताया है. इसी के नाम के अकाउंट से गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल किया गया था.

इससे पहले आई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गौतम गंभीर को मेल के जरिये दो-दो बार जान से मारने की धमकी दी गई है. आजतक को मिली जानकारी के अनुसार दोनों ईमेल ISISI Kashmir नाम के संगठन द्वारा भेजे गए थे. साथ में गंभीर के घर के बाहर का वीडियो भी अटैच था.

मेल को लेकर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने गूगल से संपर्क कर ईमेल की डिटेल्स मंगवाईं. इसके साथ ही पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार ईमेल भेजने वाले की IP ट्रेस कर ली गई है, यह मेल पाकिस्तान से भेजे गए थे.

गौतम गंभीर को पहला ईमेल मंगलवार की रात को मिला. जिसके बाद पुलिस ने गंभीर के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा लगा दी. अगले दिन बुधवार को एक और ईमेल आया. इसमें लिखा था, ‘कल तुम्हें मारना चाहते थे, लेकिन बच गए, कश्मीर से दूर रहो.’

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा के मुताबिक इसी मेल के साथ एक वीडियो भी अटैच किया गया था जिसमें गंभीर के करोल बाग स्थित घर के बाहर के हिस्सों को दिखाया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक धमकी भरे मेल में गौतम गंभीर के घर के बाहर का वीडियो उनकी कोठी के सामने बने पार्क से बनाया गया था.

बीजेपी सांसद के तौर पर गौतम गंभीर राष्ट्रवादी मुद्दों पर खुलकर बोलते रहे हैं. हाल में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताने पर गंभीर ने बिना नाम लिए लिखा, “अपने बेटे या बेटी को बॉर्डर पर लड़ने के लिए भेजें उसके बाद किसी दुश्मन देश के मुखिया को अपना बड़ा भाई बताएं.”

कश्मीर को लेकर गंभीर और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बीच मई 2020 में तीखी बहस भी देखने को मिली थी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *