बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है l गांगुली ने कोहली के बारे में एक और बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कोहली के बर्ताव के बारे में बात की है l
एक इवेंट के इंटरव्यू में जब गांगुली से पूछा गया कि उन्हें किस खिलाड़ी का रवैया सबसे अच्छा लगता है तो गांगुली ने कहा मुझे विराट कोहली का रवैया पसंद है लेकिन वह लड़ते बहुत है l
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली को टी20 की कप्तानी ना छोड़ने के लिए गुजारिश की थी, लेकिन उसके बाद कोहली ने बयान देते हुए कहा कि किसी ने भी उनसे टी20 की कप्तानी ना छोड़ने के लिए नहीं बोला था l
जिसके बाद कई दिग्गज विराट कोहली को समर्थन देते हुए नजर आए l वही कई क्रिकेट एक्सपर्ट ने भी गांगुली को सपोर्ट किया l वहीं कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस बात की आलोचना भी की और दोनों को अपने मर्यादा में रहने की बात कही l
यह बयानबाजी का सिलसिला विराट कोहली के T20 कप्तानी छोड़ने के बाद से शुरू हुआ है l अभी हाल ही में बीसीसीआई ने जबरदस्ती कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया है l जिसके बाद कोहली के फैंस काफी नाराज थे l
भारत का 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है l इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम को लीड कर रहे हैं l वहीं केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है l