धोनी-विराट नहीं, गंभीर टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को मानते हैं ऑल टाइम बेस्ट कप्तान

 महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को दो विश्वकप दिलाया है. धोनी ने अपनी कप्तानी में जो कुछ भी किया है वह आज भी क्रिकेट प्रशंसक भूल नहीं सका हैं. धोनी के बाद दूसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली को माना जाता है.

 

जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम का वेस्ट कप्तान नहीं मानते हैं. गंभीर ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है जिसका कप्तान भारतीय टीम के दूसरे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को बनाया है.

 

भारत को दो विश्वकप दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गौतम गंभीर ने इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनाव किया है. इसमें उन्होंने भारत के महानतम खिलाड़ियों को जगह दी है. गौतम गंभीर के टीम में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है की उन्होंने अपनी टीम का ऑलटाइम बेस्ट कप्तान धोनी, गांगुली, कोहली और रोहित में से किसी को नहीं चुना है.

 

गौतम गंभीर ने ऑल टाइम वेस्ट कप्तान के रूप में भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज अनिल कुंबले को बनाया है. गंभीर ने कहा यदि कुंबले को धोनी और कोहली की तरह लंबे समय तक कप्तानी का मौका मिलता तो भारत अनिल कुंबले की कप्तानी में भी वह मुकाम हासिल कर सकता था जो धोनी और कोहली की कप्तानी में हासिल किया है. गंभीर ने आगे कहा अनिल कुंबले की वजह से ही भारतीय टेस्ट टीम विश्व की नंबर 1 टीम बन सकी. इसी के कारण गौतम गंभीर अनिल कुंबले को महान कप्तान बताया है.

 

भारत के पूर्व उप कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा है. गंभीर ने तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ का चुनाव किया है. राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी और कप्तानी के गौतम गंभीर बहुत बड़े प्रशंसक हैं.

 

गौतम गंभीर ने चौथे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को और पांचवें स्थान पर विराट कोहली चुनाव किया है. छठे स्थान पर ऑलराउंडर की भूमिका के लिए पूर्व कप्तान कपिल देव को मौका दिया है. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 का विश्व कप जीता हैं. गौतम गंभीर ने सातवें स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी को सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है, जो इस ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का सबसे चौंकाने वाला फैसला है,

 

जबकि भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को कप्तानी दी है. गंभीर ने तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को भारत का सबसे महान तेज गेंदबाज बताया है. जबकि स्पिनर के रूप में हरभजन सिंह को जगह दी है.

 

गंभीर का ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस तरह है:-
सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, अनिल कुंबले (कप्तान), जहीर खान, जवागल श्रीनाथ.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *