वनडे सीरीज से बाहर होने पर उड़ा हिटमैन का मजाक, प्रशंसकों ने दी तोंद कम करने की सलाह

रोहित शर्मा को कुछ ही समय पहले भारतीय एकदिवसीय टीम का कप्तान बनाया गया था, परन्तु फिटनेस की समस्या को लेकर रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज से बाहर हो गए. रोहित शर्मा के एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल को भारतीय एकदिवसीय टीम की कप्तानी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.

रोहित शर्मा अभी हैमस्ट्रिंग की चोट से जुझ रहे है और बहुत ज्यादा परेशान हैं. फिलहाल रोहित शर्मा बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे हैं. लेकिन प्रशंसक उनके तोंद को फिट न होने का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. और उसके तोंद का मजाक उड़ा रहे हैं.

जैसे ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 31 दिसंबर की शाम भारतीय वनडे टीम का ऐलान किया, वैसे ही कई क्रिकेट प्रशंसकों ने फिटनेस इशू को लेकर रोहित शर्मा की तोंद का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. आइए नजर डालते है कुछ चुनिंदा ट्वीट्स पर.

https://twitter.com/imraj264/status/1476953164251234306

https://twitter.com/Sectumsempra187/status/1476956422755602441

https://twitter.com/itschaos____/status/1476956673872859136

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इस तरह है:-
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.  


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 19 जनवरी
दूसरा वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 21 जनवरी
तीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 23 जनवरी

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *