वीडियो : शिवम दुबे ने दिखाई अपनी ताकत, जड़ दिया 94 मीटर का गगनचुम्बी छक्का

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेब्रोन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 7वे मुकाबले में लखनऊ की टीम को जीत के लिए 211 रनों की जरुरत है। पास हार के बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के ज्यादा तर बल्लेबाज बहुत ही खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 150 के स्ट्राइक रेट से रन को आगे बढ़ाएं। इसी बीच शिवम दुबे ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया और अब उन्हीं की पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मैच में रॉबिन उथप्पा के आउट होने के बाद शिवम दुबे बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे और उतरते ही अपना धमाकेदार शार्ट लगाना शुरू कर दिया। पिछले मैच में शिवम दुबे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जिस वज़ह से फैंस को बाएं हाथ के इस खिलाड़ी से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी, लेकिन शिवम दुबे ने इस मैच में अपने धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का मुंह बंद कर दिया। दुबे ने अपनी पारी के दौरान लगभग 164 की स्ट्राइकरेट से बल्लेबाज़ी की और 5 चौके 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। इसी बीच शिवम के बल्ले से एक बहुत ही खतरनाक छक्का देखने को मिला, जो 94 मीटर दूर जाकर गिरा। अब इसी शॉट का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

शिवम दुबे के बल्ले से यह खतरनाक शॉट पूरे पारी के अंतिम बॉल पर देखने को मिला। लखनऊ के लिए 18वां ओवर श्रीलंका के गेंदबाज दुष्मंता चमीरा लेकर आए थे। जमीरा के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे ने बहुत ही खतरनाक सॉफ्ट लगाते हुए बाल को 94 मीटर की दूरी पर पहुंचाया। ये शॉट इतना शानदार था कि डगआउट में बैठे सीएसके के बाकी खिलाड़ी इसे गौर से देखते नज़र आए इस शॉट को देखते हुए सभी ने शिवम दुबे को तालियों से स्वागत किया।

आपको बता दें अगर बात करें इस मैच की तो खबर लिखे जाने तक लखनऊ ने 16. ओवरों मेंअपना 3 विकेट खोकर अभी तक 159 रन बनाए हैं लखनऊ को अब जीत के लिए 20 बालों में 52 रनों की जरूरत है l

https://twitter.com/AmanPreet0207/status/1509556047966400514

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *