वीडियो : ‘किस्मत भी नहीं दे रही गायकवाड़ का साथ’ महज़ 1 रन पर हो गए रनआउट

आई पी एल 2022 के खेले जाने इस 7वे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ के सामने जीत के लिए 211 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में तीन बदलाव किया और न्यूजीलैंड डेवोन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला किया । सीएसके के बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन ऋतुराज गायकवाड का किस्मत इस मैच में भी नहीं चमका और वह अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए जल्दी से आउट होकर पवेलियन लौट गए l

आईपीएल 2022 में रुतुराज गायकवाड़ का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा है और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ भी वो सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। दो ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 26-0 था लेकिन अगले ओवर में ऋतुराज गायकवाड का किस्मत उनका साथ छोड़ दी और एलबीडब्ल्यू से तो वे बच गए, लेकिन रवि बिश्नोई के खतरनाक पुल से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए l

जब बिश्नोई ने डायरेक्ट हिट मारा, तो गायकवाड़ कम से कम तीन फीट की दूरी पर थे। कई मामलों में ऐसा देखा जाता है कि कितने सारे खिलाड़ी है जिनका किस्मत अच्छा रहता है और उनके साथ ऐसा नहीं होता लेकिन ऋतुराज गायकवाड का किस्मत उतना अच्छा नहीं था जिसके वजह से डायरेक्ट थ्रो लग गया और उनको आउट होकर वापस जाना पड़ा l

आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप विजेता गायकवाड़ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और चार गेंदों में शून्य पर आउट हो गए थे। ऐसे में अब तक कि खेले गए इस सीजन का 2 मैचों में 1 रन पर आउट हो गए है। अगर ऋतुराज गायकवाड यही खराब प्रदर्शन जारी रहा तो आने वाले समय में सीएसके से बाहर हो सकते हैं l

https://twitter.com/AmanPreet0207/status/1509535102950281217

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *