वीडियो : डु प्लेसिस बन गए डी विलियर्स, छक्का मारकर दिलाई मिस्टर 360 की याद

आईपीएल 15 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हो रहा है. इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्थशतक लगाया. फाफ डू प्लेसिस ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में तीन चौके और 7 छक्कों की मदद से 88 रनों की बेहतरीन पारी खेली है.

 

फाफ डू प्लेसिस की शुरुआत काफी धीमी रही. उन्होंने शुरू में 30 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बनाए लेकिन आगे की 27 गेंदों में 71 रन बना डाले. फाफ डू प्लेसिस में अपनी इस पारी में अपने हमवतन और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के अंदाज में शॉट खेलकर अर्थशतक पूरा किया. फाफ डु प्लेसिस ने यह कारनामा ओडेन स्मिथ द्वारा डाले गए पारी के 13वें ओवर में किया.

 

ओडेन स्मिथ ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद दिशाहीन यॉर्कर डाली, जिसको फाफ डु प्लेसिस ने मिडिल स्टंप पर आकर एबी डी विलियर्स के अंदाज में घुटनों पर बैठकर फाइन लेग फील्डर के ऊपर से छक्का लगा दिया. इस छक्का के लगते ही क्रिकेट प्रशंसकों को एबी डिविलियर्स के द्वारा लगाए गए छक्के की याद ताजा हो गई. फाफ डु प्लेसिस ने इस पारी के दौरान आईपीएल में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए. मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स मिस्टर 360 डिग्री क्रिकेटर के नाम से मशहूर है.

 

यहां देखिये वह वीडियो :

https://twitter.com/SportsHustle3/status/1508097566634029065?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1508097566634029065%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Ffaf-du-plessis-six-off-odean-smith-reminds-fans-of-ab-de-villiers-watch-video-96532

 

 

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने फाफ डू प्लेसिस की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 41 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 32 रनों की बेहतरीन पारी खेली. खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स ने 11.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिये थे.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *