हार्दिक पांड्या से खुश हुए राहुल द्रविड़, उमरान मलिक के लिए कह दी बड़ी बात

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज में भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन आईपीएल में सफल कप्तानी के साथ-साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या इस सीरीज में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि वे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखना चाहते हैं.

पिछले साल टी20 विश्व कप में चोटिल होने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या ने शानदार वापसी की है और यह साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह से फिट है. लगभग 2 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में फिर से जगह बनाई है. हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैच खेलते हुए 487 रन बनाए हैं. इसकी प्रशंसा भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी की है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले मुख्य कोच ने कहा है कि ‘मुझे लगता है कि आईपीएल में हार्दिक का नेतृत्व काफी प्रभावशाली था. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हम चाहते हैं कि इस सीरीज में भी वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन करें.’ आईपीएल में हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी के बारे में राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ‘हार्दिक ने फिर से गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. यह हमारे लिए काफी अच्छा है. जब वह गेंदबाजी करते हैं तो टीम में गहराई आ जाती है. मैं अभी कुछ देर पहले ही हार्दिक से मिला था. फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए हमने उन्हें एक अतिरिक्त दिन की छुट्टी दी थी.’

राहुल द्रविड़ ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बारे में कहा है कि “जाहिर है, वह सीख रहा है. वह एक छोटा लड़का है और वह बेहतर हो रहा है, सुधार कर रहा है. वह जितना अधिक खेलने में सक्षम होगा, उसे उतना ही अच्छा मिलेगा. हमारे दृष्टिकोण से उनके जैसे किसी व्यक्ति को मिश्रण में पाकर बहुत खुश हैं. हमें देखना होगा कि हम उसे कितना समय दे सकते हैं, हमें बेसब्र होने की जरूरत नहीं है, हमारे पास एक बड़ी टीम है, सभी को प्लेइंग इलेवन में मौका देना संभव नहीं है.”

उमरान मलिक ने आईपीएल के इस सीजन में काफी तेज गति से गेंदबाजी की है. उन्होंने लगभग सभी गेंदे 150Kph किलोमीटर की तेज गति से डाला है और सफलताएं भी हासिल की है. उमरान मलिक ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *