भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने उभरते हुए बेहतरीन गेंदबाज उमरान मलिक को सलाह दी। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने उमरान मलिक से कहा कि वह अपने लाइन लेंथ पर जमकर मेहनत करें और अपनी स्पीड को कम ना करें। बेहतरीन तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले T20 मैच में 9 जून को पहला कॉल-अप मिला है। उमरान मलिक आईपीएल 2022 के सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से इनाम भी मिला था l जिसमें उन्होंने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी की थी। उमरान मलिक ने एक मैच में 4 विकेट और एक मैच में 5 विकेट लेकर पूरे सीजन में अपना तहलका मचा दिया।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स शो गेम प्लान पर बताते हुए कहा कि, ‘मैं हमेशा मलिक से कहता हूं कि वह अपने लाइन और लेंथ पर ज्यादा ध्यान दें लेकिन आपको अपनी स्पीड बिल्कुल भी कम नहीं करना है l अपने गेंद को जितना ज्यादा स्पीड से तीन स्टम्स के करीब रखने की कोशिश करना है और हॉट लेंथ में गेंदबाजी करता रहना है, जिसके बाद बाकी सब खुद पर खुद हो जाएगा।
हर मैच के बाद उमरान मलिक के लिए मेरे पास एक साधारण सलाह है चाहे वो आईपीएल हो या कोई भी मैच – आज आपने क्या अच्छा किया और आपको कहां पर अपनी गलती को सुधारने की जरूरत है। यह प्रक्रिया तब तक बना रहना चाहिए जब तक वह क्रिकेट खेलेंगे। हमने सचिन तेंदुलकर को इस प्रक्रिया का पालन करते हुए देखा है हालांकि उनके जैसा कैरियर आप किसी का भी नहीं रहा।
उमरान मलिक आई पी एल 2022 के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से रिटेन किए हैं l इमरान मलिक ने आई पी एल 2022 में एक यादगार सीजन को समाप्त किया है l जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल के इस सीजन में मलिक महंगे गेंदबाज भी साबित हुए हैं उनकी लाइन और लेंथ भटक जाती थी। इन सब चीजों के कारण अभी यह अस्पष्ट नहीं हुआ है कि उमरान मलिक को लंबे समय के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने जा रहा है।
राहुल द्रविड़ ने उमरान मलिक के बारे में बातचीत करते हुए कहा है कि, मलिक अभी सीख रहा है वह युवा लड़का है और बेहतर करने की कोशिश कर रहा है। अपने लाइन लेंथ को सुधार करने में काफी मेहनत कर रहा है। वह जितना खेलेगा उतना ही ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करेगा हमें देखना होगा कि हम उसे कितना समय दे सकते हैं। हमारे पास एक बहुत बड़ी टीम है जिसमें सबको प्लेइंग इलेवन का समय देना संभव नहीं है।