वीडियो : चहल ने लगभग दे ही दिया था जीवनदान, अजीब ढंग से रन-आउट हुए कार्तिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का 38वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 145 रनों का लक्ष्य दिया है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम के विकेट लगातार एक के बाद एक गिरते जा रहे हैं और मैच आरसीबी के हाथों से निकलती जा रही है. इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने काफी आतिशी गेंदबाजी की है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज आरसीबी के बल्लेबाजों को पूरी तरह से दबाव में ला दिया है.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का मनोबल इस मैच में काफी ऊंचा है. जिसके चलते फील्डिंग में लापरवाही भी देखने को मिली है. आरसीबी के पारी के 13वें ओवर की गेंदबाजी राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज शाहबाज अहमद कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर इस युजवेंद्र चहल के द्वारा मिस फिल्डिंग देखने को मिली, लेकिन विकेट भी मिल गई.

दरअसल युजवेंद्र चहल के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज अहमद रन आउट के लिए गेंद को फेंका लेकिन गेंद मिसफील्ड हो गई. गेंद मिसफील्ड होने के बाद भी यूज़वेंद्र चहल को यह समझ में नहीं आया कि वह क्या कर रहे हैं. इधर दिनेश कार्तिक मुख दर्शक बने आधी पिच पर खड़े हुए थे. लग रहा था कि जैसे सो रहे हैं. दिनेश कार्तिक यह नहीं देखते हैं कि गेंद मिस फिल्ड हो गई है. लग रहा था कि दिनेश कार्तिक काफी दबाव में है.

जिसके चलते उनको समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. यूज़वेंद्र चहल ने गेंद को ऐसे ही उठाया और विकेट की तरफ फेंक दिया. दिनेश कार्तिक को यह समझ में नहीं आया कि बल्ला को क्रीज के अंदर रखें और दिनेश कार्तिक रन आउट होकर पवेलियन चले गए. इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 29 रनों से जीत लिया है. इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है.

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1519001515804872704
https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1519001800816222209

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *