वीडियो : तुक्का नहीं थी निदहास वाली पारी, इस बार कार्तिक ने 23 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 के 13वां मुकाबला 5 अप्रैल 2022 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को शहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों की बदौलत एकतरफा जीत हासिल किया है.

एक समय ऐसा भी आया जब आरसीबी की टीम हारती हुए नजर आ रहे थी. लेकिन शाहबाज अहमद के 45 रन और दिनेश कार्तिक के 44 रन की तूफानी पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर 2 अंक हासिल किया है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 170 रनों का लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जब तक दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे तब तक राजस्थान रॉयल्स मैच जीतती हुई नजर आ रही थी. लेकिन जब दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उन्होंने पहले 11 गेंदों में ही 26 रन ठोक डाले. दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से प्रशंसकों को निदहास ट्रॉफी की याद ताजा कर दी.

दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली है. दिनेश कार्तिक की इस आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है. वहीं सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक की तारीफ मैं क्रिकेट प्रशंसक कसीदे पढ़ रहे हैं.

इस सीजन में आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक जिस तरह से मैच फिनिशर के रूप में नजर आ रहे हैं उसे देख कर ऐसा लग रहा है की आगामी टी20 विश्व कप में उन्हें एक फिनिशर के तौर पर आजमाया जा सकता है. लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए दिनेश कार्तिक को इस तरह के कई और कारनामे लगातार करने की जरूरत है.

https://twitter.com/AravindKMSD1/status/1511413699277299712

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *