आई पी एल 2022 का 54 वां मैच बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेली जा रही है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। दिनेश कार्तिक की शानदार पारी के दम पर चलने से बेंगलुरु इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई है। दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर से अपना विस्फोटक अंदाज दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 192 तक पहुंचा दिया।
दिनेश कार्तिक 19वे ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे जिसके बाद उन्होंने अपना तूफानी अवतार दिखाते हुए रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के फैंस को खुश कर दिया। और इस दौरान दिनेश कार्तिक ने फैंस को निदहास की ट्रॉफी का याद दिला दिया। दिनेश कार्तिक ने इस पारी में सिर्फ 8 गेंद में 3 बड़े छक्के और एक चौके की मदद से 30 रन का शानदार पारी खेली। उनकी यह पारी को देखते हुए फैंस एक बार फिर उन्हें आस्ट्रेलिया का टिकट देने की बात कर रहे हैं।
दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के बेहतरीन गेंदबाज फजलहक फारूखी को टारगेट पर लिया और उसके ऊपर में तीन शानदार छक्का और एक चौका लगाकर पूरे 25 रन लूट लिए। जिसके दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 190 के स्कोर को पार करने में कामयाब रही I दिनेश कार्तिक आईपीएल के शुरुआत से ही अपनी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और कहीं ना कहीं वह t20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।
आने वाली टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दिनेश कार्तिक ने काफी मुश्किलें खड़ी कर दी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली t20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में जगह ले पाते हैं या फिर से एक बार बढ़ती उम्र के कारण किसी खिलाड़ी को जगह देकर कार्तिक को नजरअंदाज कर दिया जाएगा।