भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से लेकर 19 जून तक पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेले जाने वाली है। जिसके दौरान इस T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में 3 साल बाद फिर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है। दिनेश कार्तिक ने आई पी एल 2022 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। जिसके वजह से उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला है।
टीम इंडिया में वापसी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपने दर्द को सामने रखकर एक बड़ा बयान दिया है। दिनेश कार्तिक ने कहा कि लोगों ने मिला बोरिया बिस्तर बांध दिया था I जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय टीम में उनकी वापसी उनके लिए बहुत खास है।
दिनेश कार्तिक को शुरू हो रही T20 सीरीज में 9 जून से खेले जाने के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। दिनेश कार्तिक ने कहा ,‘यह मेरे लिए सबसे खास वापसी है क्योंकि लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था मेरे लिए वापसी करने का मायने है कि मैं उसी तरह खेलूंगा वैसे ही अभ्यास करूंगा और मेहनत भी करूंगा।
आईपीएल में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए खेल रहे दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं को उन्हें चुनने पर मजबूर कर दिया। दिनेश कार्तिक ने आखरी बार भारत के लिए 2019 विश्व कप में खेले थे l उन्होंने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के टीम प्रबंधक की तारीफ की, जिन्होंने एक फिनिशर की भूमिका के लिए उनका हमेशा साथ दिया।
दिनेश कार्तिक इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप की टीम में अपना जगह बनाने की लक्ष्य में उतरेंगे l उन्होंने कहा कि चयन के दावेदार कई युवा खिलाड़ी बन सकते हैं जिनका शानदार प्रदर्शन दुनिया के सामने है। इनके बीच विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल होना बहुत अद्भुत अहसास है।