‘मैं राहुल द्रविड़ या धोनी या किसी और से पूरी तरह से अलग हूं’

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के फाइनल तक का सफर तय किया है. आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटंस से हार कर ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन और चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने 17 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं. पिछले साल राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनने के बाद संजू सैमसन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए जो कुछ भी कहा वह सबको एक बार जरूर जानना चाहिए.

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि ‘मैं द्रविड़ या धोनी या किसी और से अलग हूं. इसलिए मैं जितना नेचुरल हूं, उतना ही बनने की कोशिश करता हूं. मुख्य रूप से मैं पहले टीम के मूड को जानने की कोशिश करता हूं. अक्सर वे सभी काफी जोश में रहते हैं. इसलिए उन्हें यह बताने की जरूरत ही नहीं पड़ती है कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करना चाहिए.’

संजू सैमसन ने आगे कहा है कि ‘यह कहना काफी मूर्खतापूर्ण होगा कि आपको सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि हर कोई अपने कौशल से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है.’ राहुल द्रविड़ की कप्तानी और कोचिंग दोनों में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. गौरव कपूर के मशहूर शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में संजू सैमसन को राहुल द्रविड़ से जुड़े कई किस्से को बताते हुए सुना गया है.

संजू सैमसन ने कहा है कि ‘राहुल द्रविड़ का उसकी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.’ संजू सैमसन ने कहा ‘राहुल द्रविड़ जो कुछ भी कुछ कहते हैं उसे मैं बड़े ध्यान से सुनता हूं और कमरे में जाकर उसे डायरी में लिख लेता हूं क्योंकि मुझे भूलने की आदत है.’

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *