IPL 2022 में धोनी अब भी कर रहे CSK की कप्तानी, रवींद्र जडेजा को लेना होगा ये फैसला’

आईपीएल 2022 शुरू होने से कुछ दिन पहले एम एस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दिया था. इसके बाद रविंद्र जडेजा को सीएसके का नया कप्तान बनाया गया था. आईपीएल 2021 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली सीएसके टीम का प्रदर्शन इस सीजन में शुरुआत से ही काफी खराब है. अब तक सीएसके ने इस सीजन में तीन मैच खेला है और तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा है. इसके चलते सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा और दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में से एक एम एस धोनी की काफी आलोचना हो रही है. अब रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बहुत बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम के पूर्व जादुई स्पिनर हरभजन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि ‘मुझे लगता है कि धोनी अभी भी सीएसके टीम की कप्तानी कर रहे हैं’ वहीं सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा रिंग के बाहर फील्डिंग करते हुए नजर आते हैं. जडेजा ने अपना कप्तानी का बोझ कम करने के लिए सारा भार धोनी पर डाल दिया है. लगता है जडेजा कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहे हैं.

हरभजन सिंह ने कहा ‘रविंद्र जडेजा बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. बैटिंग हो या बॉलिंग या हो फील्डींग उसका मुकाबला सबके बस की बात नहीं है. सभी पर उनका जलवा रहता है. लेकिन अब उन्हें कप्तानी में भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. जडेजा ने अपना सारा बोझ धोनी पर डाल दिया है. धोनी विकेट के पीछे से फिल्ड को सेट करते रहते हैं. आपको ज्ञात हो कि हरभजन सिंह 2018 से 2020 तक सीएसके का हिस्सा थे.

आईपीएल 2022 में सीएसके ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा है. एम एस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया है लेकिन आईपीएल 2022 में टीम काफी बुरी हालत में है. वह अपना लय नहीं पकड़ पा रही है. सीएसके की ऐसी दुर्गति होगी शायद ही किसी ने सोचा होगा.

आईपीएल 2022 में सीएसके ने अपना पहला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था. जिसमें सीएसके को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में सीएसके का सामना लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ हुआ था जिसमें भी सीएसके को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं तीसरे मैच में सीएसके का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हुआ था और इसमें सीएसके को 54 रनों से शिकस्त मिली थी.

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *