आईपीएल 2021 का समापन हो गया है. और इसके साथ ही आईपीएल 2022 की तैयारी शुरू हो रही है. आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ने वाली है. इसके साथ ही आईपीएल 2022 में दस टीमें खेलेगी. अभी सबकी निगाहें आने वाली दो नई टीमें पर हैं. बीसीसीआई ने नई टीमों को शामिल करने की तैयारी कर ली है. और जल्द ही नई टीमों के नाम भी सामने आ जाएंगे l
इस साल खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें खिलाड़ी किसी भी टीम में जा सकते हैं. खिलाड़ियों के लिए रिटेंशन पॉलिसी अभी तक साफ नहीं है. खबरों के मुताबिक मेगा ऑक्शन इसी साल दिसंबर ये लेकर जनवरी 2022 तक होने की संभावना है. पहले भी दिसंबर से लेकर जनवरी में ही मेगा ऑक्शन होता आया है. बीसीसीआई मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान दो नई टीमें शामिल होते ही कर देगी l
अभी तक गुवाहाटी, रांची, कटक, अहमदबाद, लखनऊ और धर्मशाला के नाम आईपीएल में शामिल होने के लिए आए हैं, इन्हीं छह शहरों में से दो नई टीमें हो सकती हैं. ये दोनों टीम कौन है, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. माना जा रहा है कि दो नई टीमों में एक टीम यूपी के लखनऊ या कानपुर की हो सकती है l
इसमें दावेदारी दोनों की है. वहीं दूसरी टीम संभवतः अहमदाबाद की हो सकती है. देश के जाने-माने उद्योगपति नई टीमों के लिए जोर आजमाइश करने वाली है, इसमें संजीव गोयनका, अरविंदो फार्मा, अडानी ग्रुप और टोरंट ग्रुप शामिल हैं l
इस बीच खबर ये भी आ रही है कि आईपीएल 2022 भारत में ही हो सकता है. साथ ही उम्मीद यह भी है कि आईपीएल का अगला सीजन स्टेडियम में दर्शकों के बीच होगा, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही कहा था कि आईपीएल भारत का टूर्नामेंट है. आने वाले दिनों में कोरोना वायरस पर नियंत्रण कर लिया जाता है तो आईपीएल का अगला सीजन भारत में ही होगा.