वीडियो : टीम डेविड ने नटराजन को दिखा दी औकात, जड़ दिए 1 ओवर में 4 छक्के

आई पी एल 2022 के 65वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है I मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था I सनराइजर्स हैदराबाद ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना दिए थे I

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी थी, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण मुंबई इंडियंस पूरी तरह से दबाव में आ चुकी है I हालांकि आखिरी ओवरों में टीम डेविड ने रन बनाने का भरसक प्रयास किया है और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके सबको चौका दिया है I

पारी के 18वे ओवर में टीम डेविड ने नटराजन को 4 छक्के जड़ दिया I जिसके बाद मुंबई इंडियंस के जीतने की संभावना बढ़ गई थी, हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेने के चक्कर में टीम डेविड रन आउट हो गए I उन्हें गेंदबाज नटराजन ने ही अपनी गेंदबाजी के दौरान रन आउट किया है I

नटराजन अपने कोटे का आखरी ओवर करने आए थे, ओवर की पहली गेंद वाइड गेंद थी I इसके अगले गेंद पर टीम डेविड ने शानदार छक्का लगाया, इसके बाद नटराजन ने फिर एक वाइड गेंद डाल दी I जिसकी अगली गेंद गेम डेविड नेट ड्राइव किया लेकिन सिंगल लेने से मना कर दिया I

ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर टीम डेविड ने ताबड़तोड़ छक्के जड़ दिए I उनका आखरी छक्का काफी भयानक था, जो कि 114 मीटर दूर जाकर गिरा I यह छक्का इस आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा छक्का है I पहले नंबर पर पंजाब के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन का छक्का है जो कि 117 मीटर था I

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *