आईपीएल 2022 शुरू होने से ठीक पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद सीएसके के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बारे में सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक बड़ा खुलासा किया है.
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के अनुसार एम एस धोनी का कप्तानी छोड़ने का फैसला अचानक से नहीं लिया गया है. इस पर आईपीएल 2021 से ही बातचीत चल रही है. लेकिन कप्तानी कब छोड़नी है इसका फैसला धोनी पर ही छोड़ दिया गया था.
आईपीएल सीजन 15 के पहले मैच में केकेआर से 6 विकेट से हारने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा ‘हमने इस पर बात की है. एमएस धोनी ने पिछले सत्र में मुझसे इस बारे में बात की थी. टाइमिंग का फैसला उसका अपना था.’
आईपीएल के 12 सीजन में चार खिताब और पांच बार उपविजेता रहने के बाद आखिरकार धोनी ने गुरुवार 24 मार्च को सीएसके की कप्तानी रविंद्र जडेजा के कंधों पर डालने का निर्णय ले लिया. फ्लेमिंग के अनुसार सीएसके टीम में पहले से तय किया गया था कि एम एस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद जडेजा सीएसके टीम के नए कप्तान होंगे. टीम के द्वारा श्रीनिवासन को इसकी सूचना दे दी गई थी. उन्होंने कहा, ‘हम इसका सम्मान करते हैं. यह बदलाव का दौर है. हमारा जडेजा के साथ नाता है और धोनी भी टीम में है. हमारे पास नया कप्तान है और पूर्व कप्तान का अनुभव भी. यह बदलाव का दौर है, लेकिन इससे हम सरलता से निकल जाऐंगे.’
आईपीएल के पहले सीजन 2008 से ही एम एस धोनी सीएसके टीम के कप्तान है. आईपीएल के 213 मैचों में धोनी ने कप्तानी की है, जिसमें सीएसके टीम को 130 मैचों में जीत मिली. इसी बीच छह मैचों में सुरेश रैना ने भी कप्तानी की थी. जिसमें टीम को सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिली थी. रविंद्र जडेजा 2012 से ही सीएसके टीम का हिस्सा है. रविंद्र जडेजा सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे.