भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल बहुत ही कम समय में पूरी दुनिया में अपना एक अलग पहचान बना लिया है. उसकी फिरकी के जादू ने बहुत से बल्लेबाजों को परेशान किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चहल एक बड़ा नाम है. शायद यह बात आपको नहीं पता होगा कि चहल क्रिकेटर के अलावा ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट’ में इंस्पेक्टर भी हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत को कई बार मुश्किल से बाहर निकाला है, भारतीय टीम को जीत दिलाने में कई बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उमेश यादव गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, उसमें भी लंबा छक्का लगाने के लिए. उमेश यादव बचपन से ही पुलिस या आर्मी में नौकरी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्हें 2017 में भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट मैनेजर का पद मिला.
भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव को उनके योगदान के चलते 2008 में इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया था. इसके अलावा ऑलराउंडर कपिल देव को 2019 में हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का चांसलर भी नियुक्त किया गया था.
भारतीय टीम को 2007 टी20 विश्व कप का चैंपियन बनाने में जोगिंदर शर्मा का भी हाथ था. फाइनल मैच का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा ने किया और टीम को जीत दिलाई थी. वे ज्यादा समय तक टीम में नहीं रहे. अभी जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.
भारतीय टीम के सबसे सफल स्पिनर हरभजन का नाम गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे पहले आता है. हरभजन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं. उनको इस योगदान के लिए पंजाब पुलिस में डीएसपी बनाया गया है.
विश्व के सबसे सफल क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे पहले आता है. उनकी बल्लेबाज़ी से पुरी दुनिया के गेंदबाज कांपते थे. सचिन को उनकी सफलता के लिए भारतीय वायुसेना ने सम्मानित भी किया गया था और 2010 में सचिन को भारतीय वायुसेना का ग्रुप कैप्टन बनाया गया था.
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की बचपन से ही सेना में जाने की इच्छा थी. लेकिन भारतीय टीम को बुलंदियों पर पहुंचाने के बाद धोनी का यह इच्छा पूरा हुआ. 2015 में धोनी को भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में नियुक्त किया गया. धोनी हमेशा फुरसत के समय भारतीय सेना के नौजवानों के साथ समय बिताते हैं.