भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद अमेरिका में कर रहे हैं चौके छक्कों की बारिश

भारतीय क्रिकेट इतिहास में काफी महान खिलाड़ी हुए हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां हर कोई क्रिकेट खेलना चाहता है वह क्रिकेट में अपना कैरियर बनाना चाहता है बहुत खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो मेहनत करने के बाद भी उन्हें भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल पाती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टीम में सिर्फ यार खिलाड़ी खेल सकते हैं लेकिन भारत के पास है हजारों ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहद शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। आज आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जिस ने क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका जाके क्रिकेट खेलना शुरू किया और अब वहां शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

अमेरिका में खूब चल रहा है उन्मुक्त चंद का बल्ला

उन्मुक्त चंद ने मात्र 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी इसकी खास वजह यह रही कि इतने अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा था। भारत में सन्यास लेने के बाद उन्मुक्त ने अमेरिका जाने का फैसला किया और अमेरिका में एमसीएल अर्थात माइनर क्रिकेट लीग के साथ अनुबंध किया।

हाल ही में अमेरिका में हुए एक मैच में उन्मुक्त ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का अपना पहला शतक बनाया है। उन्मुक्त ने अपनी इस विस्फोटक बल्लेबाजी का वीडियो खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह बेहद शानदार खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

2012 में जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप

उन्मुक्त चंद 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद उन्मुक्त चंद को आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला लेकिन हुआ है इस मौके को ज्यादा भुना नहीं पाए इसके बाद उन्होंने 28 वर्ष की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है और अमेरिका जाकर अब एक बार फिर से क्रिकेट में अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि उन्मुक्त चंद के अलावा कई अन्य भारतीय खिलाड़ी भी भारत छोड़कर अमेरिका की आई एम सी एल के साथ कांटेक्ट करके क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन वर्षों में उन्हें अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने की जगह मिलेगी। इस लिस्ट में समित पटेल मनोज शर्मा मिलिंद कुमार और हरमीत सिंह हैं। हाल ही में कुछ वक्त पहले ही हरमीत सिंह ने भी अमेरिका जाने की योजना बनाई थी और अब वह एमसीएल में खेल रहे हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *