आई पी एल 2022 के 13 वे मैच में आरसीबी का सामना राजस्थान से हुआ l जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया l मैच के हीरो रहे दिनेश कार्तिक, जिन्होंने बहुत विषम परिस्थिति में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया l
बात की जाए मैच की तो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया l उनका यह फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ, जब 6 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बैट्समैन यशस्वी जायसवाल डेविड विली की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गया l हालांकि इसके बाद कुछ अच्छी साझेदारी हो की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम 169 रन बना पाई l
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत संभल ही रहे और 55 के स्कोर पर उनका पहला विकेट कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में गिरा, लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बाद बेंगलुरु की टीम बहुत ही प्रेशर में आ चुकी थी l उनके 87 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे l
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए दिनेश कार्तिक उतरे, जिन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया l वही दूसरे छोर पर शाहबाज अहमद ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 26 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन ठोक डाले l
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट था आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का विकेट, जो डेविड विली के साथ तालमेल की कमी के बाद रन आउट हो गए l कप्तान संजू सैमसन ने एक शानदार थ्रो नॉन स्ट्राइकर छोर पर किया, जिसे सफलतापूर्वक युजवेंद्र चहल ने पकड़ कर गिल्लियां बिखेर दी l जिसकी वजह से विराट कोहली रन आउट हो गए l आउट होने से पहले विराट कोहली सिर्फ 5 रन ही बना सके थे l