भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला गया था। जिसे मेजबान टीम ने 17 गेंद रहते सात विकेटों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।
इस मैच में भी लखनऊ में खेले जा रहे मैच की तरह एक ऐसी घटना घटी जिसे शायद ही किसी ने नोटिस किया हो लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह घटना हैरान करने के लिए काफी होगी।
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और श्रीलंकाई बल्लेबाज़ असलंका जब आमने-सामने थे तब धर्मशाला के मैदान पर वहीं नज़ारा फिर देखने को मिला जो लखनऊ के मैदान पर पहले मैच में देखने को मिला।
यह घटना श्रीलंकाई पारी के 10वें ओवर की है जब यूज़वेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे 10वें ओवर की पांचवें गेंद पर श्रीलंका के बल्लेबाज चरित्र असलंका ने स्वीप शॉट खेला, जो मिस होकर सीधा बल्लेबाज चरित्र असलंका के पैड़ पर जा लगी, जिस पर युजवेंद्र चहल ने जोरदार अपील की और अंपायर ने आउट करार दे दिया। लेकिन बल्लेबाज अंपायर के इस फैसले से सहमत नहीं थे और उन्होंने डीआरएस की मांग की।
यहां तक जो भी कुछ हुआ वाह लखनऊ में खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान भी हुआ था और उस मैच में इसका नाम ‘Deja vu’ रखा गया था। हालांकि इस बार किस्मत मेहमान टीम के साथ नहीं था और रिव्यू रिप्ले में साथ देखा गया की बल्लेबाज विकेट के सामने थे। इसके साथ ही चहल ने चरित्र असलंका को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अपना पहले मैच का बदला भी ले लिया।